Rekha khichi

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -10-Jul-2022

दोस्ती वो आसमान है , जहां बस अपनेपन की पहचान है

साथ देती है दोस्ती हर पल,दोस्ती तो एक दूजे की जान है
ना नजरें झुकाती है दोस्ती ना कोई सबूत मांगती है दोस्ती
कोई भी तकलीफ हो तो सीने से लगती है दोस्ती
दोस्ती वो आसमान है जहां खुशियों के परिदों की उड़ान है
दोस्ती की बस इतनी सी कहानी है
थाम लिया हाथ दोस्ती का तो दोस्ती जिंदगी भर निभानी है
इसमें ना स्वार्थ होता है ,ना कोई परख होता है
ये हर रिश्ते से बढ़कर होती है,बस यही फर्क होता है
सुना है बहुत ताकत होती है प्यार में
लेकिन दोस्ती की ताकत समझी नहीं शायद जहान ने
दोस्ती वो जो सही राह दिखाए ,दोस्ती वो जो कभी ना रुलाए
एक बार मोहब्बत भी नज़रे चुरा लेती है
लेकिन दोस्ती वो जो खुशी हो या गम बस सीने से लगाए।
#प्रतियोगिता 

   14
7 Comments

Seema Priyadarshini sahay

11-Jul-2022 04:20 PM

बहुत ही बेहतरीन

Reply

Abhinav ji

11-Jul-2022 07:34 AM

Nice

Reply

Swati chourasia

11-Jul-2022 06:09 AM

बहुत खूब 👌

Reply